गजानन पूरे कर दो काज लिरिक्स - Gajanan Pure Kar Do Kaj Lyrics
गजानन पूरे कर दो काज लिरिक्स
*श्लोक *
गुरु चरणों नमन करू
फिर करू तुम्हारा ध्यान
शिव गौरा के लाडले
मेरा आप ही रखना मान
गजानन पूरे कर दो काज
शरण में आये हम भी आज
शिव गौरा के राज दुलारे
देवों के सरताज
गजानन पूरे कर दो काज.........
सबसे पहले शिव भोले ने
करि तुम्हारी पूजा
हम भी पहले तुम्हे मनाएं
काम करें फिर दूजा
लड्डुओं का तुम्हे भोग लगाएं
आजाओ महाराज
गजानन पूरे कर दो काज.........
मूसे की तुम करो सवारी
शोभा जग में न्यारी
एक दन्त गज बदन तुम्हारा
जाऊं मैं बलिहारी
तीन लोक में राज तुम्हारा
धरती या आकाश
गजानन पूरे कर दो काज.........
सात सुरों से आज सजाई
हमने तेरी माला
हमको चरणों में रख लेना
सुनलो गौरी लाला
तेरी किरपा से भगत की
गूंजे ये आवाज़
गजानन पूरे कर दो काज.........
गजानन पूरे कर दो काज गणेश भजन लिरिक्स
Gajanan Pure Kar Do Kaj Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
Singer & Writer : Ram Rana
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें